दिल्ली में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर पर सियासत गरमाई, AAP के दावे पर CM रेखा गुप्ता का पलटवार

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं और उनकी जगह महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं. इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP इस तरह के आरोप लगाकर अपने ‘भ्रष्टाचार और कुकर्मों’ को छिपाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

इससे पहले आज, आतिशी ने अपने X हैंडल से दो तस्वीरें शेयर कीं, एक तस्वीर उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान की थी, जिसमें सीएम चेयर के ठीक ऊपर भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो दिख रही है. वहीं दूसरी तस्वीर बीजेपी सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की थी, जिसमें उनकी चेयर के ऊपर महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी थीं.’

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है. आज उसकी दलित विरोधी मानसिकता का सबूत पेश किया गया है. अरविंद केजरीवाल (AAP प्रमुख) ने दिल्ली सरकार के हर कार्यालय में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं. जब से भाजपा सत्ता में आई है, उसने इन दोनों तस्वीरों को मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दिया है. इससे पता चलता है कि भाजपा दलित विरोधी और सिख विरोधी पार्टी है.’

आतिशी के आरोपों को दोहराते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम कार्यालय से डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को ‘हटाने’ से दलित आइकन के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है. उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटा कर प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगा दी. यह सही नहीं है. इससे बाबा साहेब के लाखों अनुयायियों को ठेस पहुंची है. मेरी बीजेपी से विनती है. आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा सकते हैं, लेकिन बाबा साहेब की फोटो न हटाएं. उनकी फोटो वहीं रहने दीजिए.’

हालांकि, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आतिशी और केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि AAP नेताओं के ऐसे दावे उनके भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की एक रणनीति है. सीएम रेखा ने कहा, ‘क्या सरकार के प्रमुखों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबा साहेब देश की सम्मानित हस्तियां और हमारे मार्गदर्शक हैं. इसलिए, यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के मुखिया के रूप में हमने उन्हें जगह दी है. उन्हें (आतिशी और केजरीवाल) जवाब देना मेरा काम नहीं है. मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं.’

दिल्ली भाजपा ने X पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के कार्यालय की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं.’ सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की और दिखाया कि बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें वहां लगी हैं, बस उनकी जगह बदली गई है.

भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने के AAP के दावे पर पलटवार करते हुए, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर डरी हुई है, क्योंकि कैग रिपोर्ट विधानसभा सत्र में पेश की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘ये लोग सिर्फ कैग रिपोर्ट से डरे हुए हैं. इसलिए उसके नेता अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन वे इससे (सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा) बच नहीं सकते.’ लवली ने पूछा, ‘आज, वे (आतिशी और केजरीवाल) भगत सिंह और भीमराव अंबेडकर के बारे में बात कर रहे हैं. जब वे सत्ता में आए तो उन्होंने किसकी तस्वीर हटाई थी? भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर भी महात्मा गांधी के समान पूजनीय हैं. फिर उन्होंने महात्मा गांधी की तस्वीर क्यों हटाई?’

Advertisements