Vayam Bharat

सारंगढ़ में गरमाई राजनीति: भाजपा नेत्री पर जातिगत गाली-गलौज का आरोप, एफआईआर दर्ज

सारंगढ़: इन दिनों कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से जारी है.जहां भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शुरुआत की, वहीं अब कांग्रेस ने भी भाजपा नेताओं पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने का रुख किया है.

Advertisement

इसी बीच, आज सारंगढ़ जनपद पंचायत में बरमकेला अंचल की भाजपा नेत्री हेम कुमारी पटेल का एक विवाद सामने आया। उन्होंने नारद कुर्रे (बाबू) के कक्ष में पहुंचकर राशन कार्ड से नाम काटने की मांग की.इस पर बाबू ने कहा कि यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है और बरमकेला जनपद पंचायत का है.उन्होंने नेत्री को जिला पंचायत जाने की सलाह दी.

इस पर भाजपा नेत्री हेम कुमारी पटेल गुस्से में आ गईं और नारद कुर्रे को जातिगत गालियां देते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगीं। घटना के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और जनता ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन भाजपा नेत्री ने एक न सुनी.उन्होंने कथित रूप से कहा, “सारंगढ़ में तुम्हारे जाति का चल सकता है, लेकिन हमारे ऊपर नहीं।”

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.घटना से घबराए कर्मचारियों ने जनपद कार्यालय के समक्ष सारंगढ़ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने भाजपा नेत्री हेम कुमारी पटेल के खिलाफ धारा 294 और 3(1)(द)(ध) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.

वहीं, विगत दिनों 18 दिसंबर के पावन पर्व के बीच सतनामी नेताओं पर लगातार एफआईआर दर्ज होने और उनके साथ अभद्र व्यवहार की घटनाओं से तनाव का माहौल है.कांग्रेस, भाजपा नेताओं को दलित विरोधी बताकर उन पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही है.

शिकायतों और एफआईआर दर्ज करने की यह प्रक्रिया न केवल जिले की शांति व्यवस्था को प्रभावित कर रही है, बल्कि आमजन में भय का माहौल भी पैदा कर रही है.सवाल यह भी उठ रहा है कि किसी भी शिकायत पर दबाव में तुरंत एफआईआर दर्ज करना प्रशासन की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

Advertisements