दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. महिला सम्मान योजना को लेकर विपक्ष के निशाने पर आने वाली आम आदमी पार्टी पर अब बीजेपी ने ताजा हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. सचदेवा ने कहा कि 2014 में जब चुनाव हुए थे तब दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 19 लाख थी. इसके बाद 2015 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 33 लाख पहुंच गई. बढ़े हुए 14 लाख लोगों को कौन लाया और कहां से आए इसका कोई जवाब नहीं है.
सचदेवा ने कहा कि हैरानी की बात तो ये हैं कि 2015 से 2019 में 4 साल में 6 लाख मतदाता होते हैं, लेकिन फिर 5 महीने में 9 लाख लोग बढ़ जाते हैं. बीजेपी बार-बार कह रही है कि जो लोग मर चुके हैं या फिर जिनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है उसको क्यों शामिल किया गया. पुलिस में FIR दर्ज हुआ है और शाहीन बाघ में आरोपी का नाम मोहम्मद जमील आलम है. यह केस दिल्ली चुनाव आयोग ने किया है. हम बार-बार कह रहे हैं कि इनके वोट कहां से आते हैं यह तुम्हारी साजिश है.
बीजेपी बोली- 2025 में हम यह काम नहीं होने देंगे
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यह काम 2015 में किया फिर 2019 में किया और अब 2025 में हम यह होने नहीं देंगे. पिछले 15 दिन में नए वोटर बने हैं. मैं केवल एक उदाहरण दे रहा है कि एक वोटर का नाम नवाबुद्दीन है, उम्र 66 साल है. पहले यह भाई साहब कहां थे क्या कोई बता सकता है?
बीजेपी ने केस दर्ज करने की मांग की
बीजेपी ने कहा कि वोटर लिस्ट में धांधली केवल विधानसभा सीट पर नहीं है. नई दिल्ली सीट पर भी ऐसे कई मामले हैं. हम ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हैं. जो लोग दिल्ली के हैं नहीं, उनका कोई अस्तित्व नहीं है तो फिर उनका वोट क्यों बनाया जा रहा है. दिल्ली में अगर छानबीन होगी तो यह संख्या हजारों की संख्या में होगी. कुर्सी बचाने के लिए किस हद तक केजरीवाल जा सकते हैं यहां बैठे कुछ लोग इसका उदाहरण हैं.