‘हमें तोड़ने की कोशिश करोगे तो सिर तोड़ देंगे’, उद्धव ठाकरे का शिंदे और बीजेपी पर पलटवार

महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. अपनी पार्टी के कुछ नेताओं के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर तीखा पलटवार किया है. उद्धव ने कहा कि अगर आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ लड़ें. हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन सी है. इतना ही नहीं, उद्धव ने कहा कि आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर तोड़ देंगे.

इससे पहले सूबे के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन टाइगर’ के आरोपों को लेकर कहा था कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना चाहिए. मेरे काम से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के लोग मुझसे मिलते रहते हैं. इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. शिंदे ने कहा कि मैं जब मुख्यमंत्री था, तब भी मेरे आवास ‘वर्षा’ के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे. आज भी हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.

शिंदे ने कहा कि भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी आज हमारी पार्टी में शामिल हुए हैं. लोगों को शिवसेना पर भरोसा है. हम सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं, वे घर पर ही रहें. जब वे हारते हैं, तो वे EVM को दोष देते हैं.

इतना ही नहीं,  शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्हें 440 वॉल्ट का झटका महाराष्ट्र की जनता ने दिया है. उससे वो उभर नहीं पाए हैं. विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है. लोगों ने उन्हें एक ही झटका मारा है, लेकिन झटका सॉलिड मारा है.

Advertisements