महाराष्ट्र में चुनाव तीन महीने बाद होने हैं, लेकिन नेताओं बयानों में अफजल खान, औरंगजेब और टीपू सुल्तान की चर्चा अभी से शुरू हो गई है. वही, दूसरी तरफ पुणे में सर तन से जुदा के नारे ने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है. इस मामले में पुणे पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.
शुक्रवार को पुणे में रामगिरी महाराज के विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम और दलित संगठनों ने सर तन से जुदा का नारा लगाया गया. इसके बाद पुणे पुलिस एफआईआर दर्ज कर नारे लगाने वाले लोगों की शिनाख्त कर रही है. इस नारे के बाद अब नितेश राणे ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है.
बीजेपी विधायक ने सर तन से जुदा नारे पर जताई आपत्ति
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा कि पुणे में जो लोग जमा हुए थे, उन्होंने सर्वधर्म समभाव के नाम पर रैली की अनुमति मांगी थी, लेकिन वहां, सर तन से जुदा के नारे लगे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह सर तन से जुदा का नारा देंगे और हम उन्हें चुन-चुन कर नहीं मारेंगे.
महाराष्ट्र की धरती जो सर तन से जुदा का नारा देगा, उसके घर पर जाकर उसका सर और तन कैसे जुदा करना है यह हिंदू समाज को अच्छी तरह से पता है. इसलिए यह नारा देने की हिम्मत मत करो, तुम्हें बचाने के लिए टीपू सुल्तान नहीं आएगा और न ही अब्बा और अम्मी आएंगी.
बीजेपी बोली- महाराष्ट्र में कुछ लोग मुगल राज लाना चाहते हैं
वहीं, वर्ली में लगे पोस्टर पर नितेश राणे ने उद्धव को ही अफजल खान बताया और कहा की वो औरंगजेब भी हैं टीपू सुल्तान भी हैं. पूरी महाविकास अघाड़ी ही ऐसी है. ये अफजल खान और औरंगजेब के ही चट्टे पट्टे हैं. जिन्हें हमें खत्म करना है और स्वराज लाना है. इसीलिए हमारे कार्यकर्ताओं ने वर्ली में यह पोस्टर लगाए हैं. वर्ली जहां से औरंगजेब का बेटा विधायक है. वहीं पर हमने यह पोस्टर लगाया है ताकि उसे भी समझ में आए की महाराष्ट्र में जो वह मुगल राज लाने का प्रयास कर रहे हैं वह यहां नहीं चलेगा. महाराष्ट्र में सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज का ही स्वराज चलेगा.
उद्धव ठाकरे के मुस्लिम प्रेम पर नितेश राणे ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अब जामा मस्जिद और मातोश्री में कोई फर्क नहीं बचा है. मातोश्री पर अब केवल हरा झंडा ही लगाना बाकी है. हमें आश्चर्य होता है कि जिस घर में बाला साहब बैठते थे, जिस मातोश्री से हिंदुत्व की हुंकार दी गई वहां अब बहुत टोपी और दाढ़ी वाले दिखाई देने लग गए हैं. अब मातोश्री पर सिर्फ साउंड लगाकर पांच वक्त की नमाज की आवाज आना बाकी है.
वर्ली में दही-हांडी कार्यक्रम से पहले पोस्टर वार
आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में दही हांडी उत्सव से पहले पोस्टरबाजी और बयानबाजी जमकर हो रही है बीजेपी ने मुंबई के सबसे बड़े दहीहंडी कार्यक्रम कर रही है. इसमें मानव पिरामिड बनाकर अफजल खान के वध के प्रसंग को दिखाया जाएगा. पूरी मुंबई में अफजल खान वध के प्रसंग के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं.
यह पोस्टर उद्धव ठाकरे के उस विवादित बयान का जवाब है जिसमें अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली कहा गया था. वरली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे को हराने की रणनीति बीजेपी बना रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में वर्ली सीट से ठाकरे सेना को महज 6 हजार वोटों की लीड मिली थी. इसीलिए बीजेपी को लग रहा है कि इस सीट से आदित्य ठाकरे को हराया जा सकता है.
बीजेपी पर त्योहारों में राजनीति का आरोप
राज ठाकरे भी वर्ली सीट से अपना उम्मीदवार उतार सकतें है. अब इस सीट पर आदित्य को बीजेपी के घेरने की रणनीति के चलते अरविंद सावंत खुलकर बीजेपी पर हमला कर रहे है. बतौर सावंत माने तो वर्ली में अफजल खान की पोस्टरबाजी करके बीजेपी ने बता दिया की वो आदित्य ठाकरे से डर गए. बीजेपी तो कभी जन्माष्टमी दही हांडी नहीं मनाती थी अब अचानक मनाने लगी है. बीजेपी हर जगह चुनाव-चुनाव करती है और त्योहारों में भी राजनीति कर रही है.
शिवसेना यूबीटी के सांसद और प्रवक्ता अरविंद सावंत ने कहा कि पुणे में सर तन से जुदा का नारा में पुलिस अपना काम करे पर न्याय का तराजू बैलेंस करे. बीजेपी राज्य में हिंदू मुस्लिम कर रही है. चुनाव के लिए यही हथकंडा है. नीतेश राणे के बयान को हम तवज्जो नहीं देते हैं. पहले ये बताओ रामगिरी महाराज पर एफआईआर के बाद कोई कार्रवाई हुई. ये सिर्फ एफआईआर करते हैं और ये चाहते हैं की दोनों तरफ से ऐसे बयानबाजी होती रहे ताकि चुनाव में ये हिंदू मुसलमान करे.