रायपुर: बिलासपुर से पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के तीन लाख लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर की चाबी सौंपी है. अब इस पर छत्तीसगढ़ में सियासत चरम पर है. कांग्रेस की तरफ से इस पर सियासी वार शुरू हो गया है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जिन तीन लाख प्रधानमंत्री आवास के गृह प्रवेश कराया है, उसकी पहली किस्त पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जारी की थी. इस पर भाजपा को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.
“पीएम का भाषण पद की गरिमा घटाने वाला”: कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिलासपुर में दिया गया भाषण प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को गिराने वाला था. प्रधानमंत्री ने आज 3 लाख प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेश कराया, जबकि हकीकत है कि जो 3 लाख मकान बने हैं , इसकी शुरुआत और पहली किस्त पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय दी गई थी. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देती है , कि जिन 3 लाख मकान के गृह प्रवेश उत्सव में प्रधानमंत्री शामिल हुए, उन सारे तीन लाख लोगों के नाम और पहली किस्त कब जारी की गई थी, उस पर भाजपा की सरकार श्वेत पत्र जारी करे.
“बीजेपी सरकार आने के बाद शुरू हुआ भ्रष्टाचार”: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रतियोगी परीक्षा में भ्रष्टाचार की बात करते हैं, जबकि हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में प्रतियोगी परीक्षा में भ्रष्टाचार हावी हो गया है. राज्य में सरकारी नौकरी के लिए युवाओं की भर्ती बंद हो चुकी है. प्रधानमंत्री ने जो 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी का वादा किया था , उस गारंटी को लेकर इस भाषण में उन्होंने कुछ नहीं कह
पीएम मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. यहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. इसमें तीन लाख पीएम आवास योजना के घर हैं. पीएम आवास योजना के इन घरों पर अब क्रेडिट लेने की होड़ सियासी दलों में शुरू हो गई है.