Vayam Bharat

‘हमारी विरासत तब से है जब इनके अंडे भी नहीं फूटे थे’, CM योगी ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (14 दिसंबर) को मुंबई में ‘वर्ल्ड हिन्दू इकोनॉमिक फोरम’ के कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र में अपनी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की सराहना की तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों पर जुबानी वार करने से नहीं चूके.

Advertisement

‘वर्ल्ड हिन्दू इकोनॉमिक फोरम’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का विकास कुछ लोग पहले भी नहीं चाहते थे, उनकी कुछ औलादें आज भी देश का विकास नहीं चाहती हैं. उन्होंने कहा कि हमारी विरासत तब से है जब इनके अंडे भी नहीं फूटे थे.

सीएम ने की पीएम की तारीफ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “दुनिया की अर्थव्यवस्था में पहली पहली ईस्वी से 15वीं ईस्वी तक भारत का योगदान 40 फीसदी रहा है.” अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा, “एक शासक मोदी हैं, जो श्रमिकों का सम्मान करते हैं और एक वह शासक था जिसने ताजमहल बनवाने के बाद मजदूरों के हाथ काट दिए थे.”

अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि 2014 के पहले भारत की स्थिति ऐसी थी कि पहचान का संकट आ रहा था. हम आभारी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिन्होंने पिछले 10 सालों में भारत को एक नए ऊंचाइयों पर पहुंचाया और अब हम कह सकते हैं कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत.’

पूर्व वित्तमंत्री पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था में भारत की 40 फीसदी हिस्सेदारी थी और अब हम कहां दो फीसदी पर आ गए हैं. उन्होंने आगे कहा, “पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने अपनी किताब में जिक्र किया है कि भारत कभी सोने की चिड़िया नहीं रही है. यहां पर घी दूध की नदियां बहती थी. इस मिथक को और ऐसी किताबों में जो लिखा है, उन्हें जला देने की जरुरत है.”

कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व  वित्तमंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये लोग भागवान श्री कृष्ण को, भगवान राम को मिथक मानते हैं. भारत की विरासत को अपमानित करना ये अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं.”

जस्टिस शेखर यादव का किया समर्थन

इस मौके पर सीएम योगी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर यादव के हालिया दिए गए विवादित बयानों का समर्थन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश ने न्यायोचित बात कही है और इन लोगों ने उस न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग की नोटिस दी है.”

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये लोग संविधान की पुस्तक साथ में लेकर चलते हैं, इन्हें तनिक भी शर्म नहीं आती है. ये संविधान का गला घोटकर जबरन देश को चलाना चाहते हैं.”

Advertisements