Vayam Bharat

जयपुर हादसा: कांग्रेस ने मांगा नितिन गडकरी का इस्तीफा, कहा- टेंडर की शर्तों के मुताबिक सुरक्षित नहीं हाईवे

जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार को हुए भयावह हादसे को लेकर कांग्रेस सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के इस्तीफे की मांग करते हुए टोल कंपनियों और NHAI पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह रविवार को कहा, “हादसे के कारण हुए अग्निकांड में 13 लोगों की मौत के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का भ्रष्ट तंत्र जिम्मेदार है. NHAI देश का सबसे भ्रष्ट विभाग है. प्रशासन की मिलीभगत भ्रष्ट, टोल नीति के कारण भांकरोटा में ये हादसा हुआ है. बेवजह कट खोल दिए गए हैं.

उनका कहना है कि हजारों करोड़ का टोल वसूल कर चुकी कंपनी ने जयपुर से अजमेर हाईवे का काम पूरा नहीं किया, जबकि शर्तों के मुताबिक जितना पैसा वसूल करना था. उससे ज्यादा तो टोल कंपनी वसूल कर चुकी है. लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मेहरबानी से टोल कंपनियों को पूरी छूट दी गई है.

उन्होंने आगे कहा, ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2014 में हेलीकॉप्टर से जयपुर दिल्ली हाईवे का दौरा कर के 6 महीने में उसे ठीक करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक हाईवे नहीं सुधरा. वह (नितिन गडकरी) ज्ञान और विज्ञान की बातें करते हैं, लेकिन काम की बात नहीं करते. उनके विभाग में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है. उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि देश का एक भी हाईवे भ्रष्टाचार के कारण आज तक पूरी तरह से टेंडर की शर्तों के अनुसार सुरक्षित नहीं हो पाया है.’

हादसे में 13 लोगों की मौत

आपको बता दें कि शुक्रवार जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसके बाद भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गई. इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

Advertisements