दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को हुई सीईसी की बैठक के बाद कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया गया है. पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
इन प्रत्याशियों का नाम फाइनल
The Central Election Committee has selected the following persons as Congress candidates for the ensuing elections to the Delhi Legislative Assembly 👇 pic.twitter.com/LbaV5X7YgE
— Congress (@INCIndia) December 12, 2024
कांग्रेस ने नरेला से अरुणा कुमारी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी, आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव, सुल्तानपुर माजरा से जय किशन, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, सलीमगढ़ से प्रवीन जैन को टिकट दिया है. वहीं, वजीरपुर से रागिनी नायक, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, बल्लीमारान से हारून यूसुफ, तिलक नगर से पीएस बावा, द्वारका से आदर्श शास्त्री, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित को टिकट दिया है.
कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त, छतरपुर से राजेंद्र तंवर, अंबेडकर नगर से जय प्रकाश, ग्रेटर कैलाश से गार्वित सिंघवी, पटपड़गंज से अनिल कुमार, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मुस्तफाबाद से अली मेहदी को टिकट दिया गया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली के शीर्ष नेताओं और सीईसी सदस्यों ने प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की और 21 उम्मीदवारों को मंजूरी दी. बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी सदस्य अंबिका सोनी, सलमान खुर्शीद, टीएस सिंह देव और मुशुसूदन मिस्त्री मौजूद थे.
जानें लिस्ट की खास बातें
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर ने कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को टिकट दिया है. वह आम आदमी पार्टी छोड़कर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे. रहमान यहां से मौजूदा विधायक हैं. इसबार AAP ने उनका टिकट काटकर जुबैर अहमद को दिया है. जुबैर कांग्रेस छोड़कर AAP में गए थे.
मुस्तफाबाद से पार्टी ने अली मेहदी को उम्मीदवार बनाया है. मुस्तफाबाद से AIMIM ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. अली मेहदी यहां से विधायक रह चुके हसन अहमद के बेटे हैं. 2022 में अली मेहदी चर्चा में आए थे. तब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर पहले AAP का दामन थामा, लेकिन कुछ ही घंटों में दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
पटपड़गंज सीट से पार्टी ने चौधरी अनिल कुमार को प्रत्याशी बनाया है. वह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भी रह चुके हैं. यहां से AAP ने मनीष सिसोदिया की जगह इसबार शिक्षक अवध ओझा को उतारा है. बीजेपी की तरफ से यहां मौजूदा पार्षद रविंदर सिंह नेगी को टिकट मिल सकती है.
द्वारका से आदर्श शास्त्री कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वह प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. आदर्श शास्त्री इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं.
कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी AAP
बता दें कि कांग्रेस और आप पहले चुनाव पूर्व गठबंधन के विचार पर विचार कर रहे थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल और यादव सहित दोनों दलों के शीर्ष नेता खुले तौर पर कह रहे हैं कि वे दिल्ली चुनाव अकेले लड़ेंगे और कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी ने अब तक दिल्ली चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों के नामों वाली दो सूचियां जारी की हैं. शेष उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है. ऐसे में अब सभी की नजरें कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर टिकी हैं.