Left Banner
Right Banner

PM मोदी से मिले शरद पवार, संसद भवन में की मुलाकात

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कुछ किसानों के साथ बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.

इस दौरान पवार के साथ सतारा और फल्तान के दो किसान थे. पवार ने कहा कि पीएम मोदी से उनकी मुलाकात किसानों के अनार मुद्दे से जुड़ी हुई थी.

उन्होंने पीएम मोदी से किसी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अनार भी भेंट किए.

शरद पवार और पीएम मोदी की ये मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब किसान एक बार फिर सड़कों पर हैं. एमएसपी की लीगल गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसान फिर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पिछले साल महाराष्ट्र के पुणे में पीएम मोदी और शरद पवार की मुलाकात हुई थी. तब एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार ने मंच साझा किया था. उस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सम्मानित किया गया था. इस मुलाकात पर सियासत भी काफी हुई थी. एनसीपी में दोफाड़ के बाद मोदी और पवार की ये पहली मुलाकात थी.

Advertisements
Advertisement