दिल्ली विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब तेज हो गई है. फरवरी में होने वाले चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सोमवार को आप के दो पूर्व नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान और कर्नल देवेंद्र सहरावत ने सोमवार को केजरीवाल की पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. असीम खान और देवेंद्र के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है.
मटिया महल सीट से विधायक हैं असीम खान
असीम अहमद खान जो 2015 की केजरीवाल सरकार में मंत्री थे और तब एक उनकी आवाज वाले कथित ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद हटा दिए गए थे, जिसमें वे कथित रूप से पैसे की मांग कर रहे थे. असीम 2015-2020 तक मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से AAP के विधायक रहे हैं.
वहीं, कर्नल सहरावत बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से 2015 में विधायक रहे और 2014 के दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से AAP के सांसद उम्मीदवार भी थे, जहां वो दूसरे स्थान पर रहे थे.
ये नेता में भी छोड़ चुके हैं AAP का साथ
इससे पहले सीमापुरी से राजेंद्र पाल गौतम और सीलमपुर से अब्दुल रहमान जैसे मौजूदा विधायकों ने AAP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. आप छोड़कर आए अब्दुल रहमान को कांग्रेस ने सीलमपुर से टिकट दे दिया है, जबकि गौतम को अभी टिकट का इंतजार है.
इसके अलावा पूर्व AAP विधायक आदर्श शास्त्री जो पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के परपोते हैं. वह द्वारका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
भगदड़ से बदली तस्वीर
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में मची भगदड़ ने दिल्ली की राजनीति की तस्वीर को बदल दिया है. इस सबके बीच कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन पाने की जुगत में जुटी हुई है, जहां वह AAP के आंतरिक असंतोष का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.