हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेसलर विनेश फोगाट की उम्मीदवारी के बाद सुर्खियों में आई जुलाना सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. बीजेपी द्वारा यहां से पूर्व पायलट योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने WWE महिला रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) पर दांव खेल दिया है. कविता दलाल कुछ समय पहले AAP में शामिल हुई थीं. जींद जिले की रहने वाली कविता यूपी के बागपत जिले में स्थित बिजवाड़ा गांव की बहू हैं. वह WWE में भारत की पहली महिला रेसलर हैं.
कविता दलाल कुल पांच भाई-बहन हैं. उनका जन्म जींद जिले की जुलाना तहसील के मालवी गांव से हुआ था. कविता की शादी 2009 में हुई. उन्होंने 2012 में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद वह खेल छोड़ना चाहती थीं. लेकिन अपने पति से प्रेरित होकर उन्होंने खेलना जारी रखा. कविता ने पिछले दिनों सूट-सलवार में रेसलिंग करके सुर्खियां बटोरी थीं. कविता के पिता ओमप्रकाश दलाल का दिसंबर 2023 में निधन हो गया था. कविता की माता का नाम ज्ञानमती है. पांच भाई बहनों में कविता चौथे नंबर पर आती हैं. उनकी दो बहनें सुनीता और गीता हैं. दो भाइयों में से संजय दलाल कविता से बड़े हैं और संदीप दलाल उनसे छोटे हैं.
जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट, बीजेपी ने कैप्टन योगेश बैरागी और जेजेपी ने अपने मौजूदा विधायक अमरजीत सिंह ढांडा को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने कविता दलाल को टिकट दे दिया है. अब जुलाना की लड़ाई में दो महिला पहलवान के साथ पूर्व पायलट और एक बार के विधायक अमरजीत सिंह ढांडा मैदान में हैं. जींद जिले की इस सीट पर बीजेपी को कभी जीत नहीं मिली है. कांग्रेस इस सीट पर 2005 में जीती थी.
कविता दलाल को लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है. कविता ने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2022 में की, लेकिन इसके पहले उन्होंने रेसलिंग में काफी नाम कमाया. राष्ट्रपति से ‘फर्स्ट लेडी’ का पुरस्कार हासिल कर चुकीं कविता दलाल ने 12वें एशियन गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 2016 में एक बार फिर यह पदक जीता. इसके बाद उन्होंने द ग्रेट खली के कॉन्टिंनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट से जुड़कर प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा. उनका रिंग नेम कविता है.
कविता के करियर में एक महत्वपूर्ण पड़ाव तब आया जब 2017 में WWE ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वह इसी के अंडर ट्रेनिंग लेने लगीं. 2018 में कविता WWE के रिंग में पहली बार उतरीं. कविता ने उसी साल नेक्स लाइव इवेंट में भी डेब्यू किया. माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट में कविता दलाल ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और इसके बाद हमेशा सुर्खियों में रहने लगीं. कविता ने 2022 में जब आम आदमी पार्टी जॉइन की थी तो उन्होंने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं.