ममता बनर्जी ने सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को बांग्लादेश के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि अगर आप (बीएनपी नेता) बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाएंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम के इसी बयान को लेकर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी से कमस खाने को कह दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता दीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ भले ही बयान दे दिया हो, लेकिन उनको शपथ लेनी होगी कि वह बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्या मुसलमानों को शरण नहीं देंगी.
एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “आज ममता दीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ बयान तो दे दिया है लेकिन उन्हें शपथ लेनी होगी कि वह बांग्लादेशी मुसलमानों और रोहिंग्या मुसलमानों को शरण नहीं देंगी और उन्हें चिन्हित कर बाहर निकालेंगी…तभी सही बात होगी.”
विधानसभा में क्या बोलीं थीं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी ने आज (9 दिसंबर, 2024) को पश्चिम बंगाल विधानसभा में बांग्लादेश के खिलाफ कहा था कि पश्चिम बंगाल हमेशा केंद्र की ओर से लिए गए किसी भी निर्णय के साथ खड़ा रहेगा. ममता बनर्जी का ये बयान उस समय आया, जब बांग्लादेश के बीएनपी नेताओं की ओर से भड़काऊ भाषण दिया गया था.
बीएनपी नेताओं ने दिए थे भड़काऊ भाषण
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हाल ही में देश की राजधानी ढाका में कहा था कि बंगाल, बिहार और ओडिशा पर बांग्लादेश का वैध दावा है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल के लोगों से शांत रहने और बांग्लादेश के लोगों की ओर से दिए गए भड़काऊ बयानों से प्रभावित न होने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर वो बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करने की कोशिश करेंगे तो क्या हम बैठकर लॉलीपॉप खाएंगे.
ये खबर भी पढ़ें
‘ये टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग देश…’, गिरिराज सिंह का सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना