प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था, उसी समय संविधान को नोच लिया गया. देश को जेलखाना बना दिया गया, और नागरिकों के अधिकार छीन लिए गए. कांग्रेस के माथे पर ये पाप ऐसा है, जो कभी धुलने वाला नहीं है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘संविधान के 75 वर्ष पूरे होना न केवल हमारे लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती का भी प्रतीक है.’
इससे पहले धारा 370 पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम विविधता को सेलिब्रेट करते हैं लेकिन गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते रहे हैं. ऐसे लोग विविधता में ऐसे जहरीले बीज बोने के प्रयास करते रहे जिससे एकता को चोट पहुंचे. आर्टिकल 370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए धारा 370 को हमने जमीन में गाड़ दिया.
संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर खास चर्चा
लोकसभा में यह विशेष चर्चा भारत के संविधान को अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसे भारत के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि यह उपलब्धि साधारण नहीं बल्कि असाधारण है.
13 दिसंबर को शुरू हुई इस दो-दिवसीय चर्चा में कई सांसदों ने हिस्सा लिया. पहले दिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी की जोरदार भाषणबाजी ने चर्चा को और रोचक बना दिया.
संविधान पर यह बहस लोकसभा में 13-14 दिसंबर को हुई, जबकि राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को इसका आयोजन किया गया. यह चर्चा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाने के ऐतिहासिक दिन को याद करने के लिए आयोजित की गई.
ये खबर भी पढ़ें
‘गांधी परिवार के मुंह संविधान से खिलवाड़ का खून लग गया है’, पीएम मोदी का बड़ा वार