Vayam Bharat

जो सच बोलते हैं उन्हें धमकी…हाईकोर्ट जज की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर बरसे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार 14 दिसंबर को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग नोटिस देने के लिए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि जो कोई भी सच बोलता है उसे इसी तरह धमकियां दी जाती हैं.

Advertisement

वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम 2024 को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का भी आरोप लगाया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कोई भी सच बोलता है, ये लोग उस पर महाभियोग (प्रस्ताव) के साथ दबाव डालकर उसका मुंह बंद करने की कोशिश करते हैं, और फिर भी वो संविधान की बात करते हैं उसकी दुहाई देते हैं. उनके दोहरे मापदंड देखें.

सीएम योगी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

सीएम ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज ने कहा कि समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, और दुनिया भर में बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया जाता है. योगी ने सवाल किया कि अगर कोई शख्स इन विचारों को व्यक्त करता है तो उसका क्या अपराध है. उन्होंने कहा कि क्या देश में समान नागरिक संहिता नहीं होनी चाहिए?.

‘ये लोग संविधान का गला घोंटने वाले लोग हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में व्यवस्था उसी के मुताबिक चलती है जो बहुसंख्यक समुदाय कहता है और भारत कह रहा है कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भेदभाव समाप्त होना चाहिए. योगी ने कहा कि वो (कांग्रेस) दबाव बनाएंगे, क्योंकि संविधान का गला घोंटकर देश की व्यवस्था को नियंत्रित करना उनकी पुरानी आदत है. ये लोग संविधान का गला घोंटने वाले लोग है. इस लोगों को एक्सपोज करने की जरूरत है.

समाजवादी पार्टी पर योगी का हमला

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि दंगा-फसाद को कैसे कंट्रोल किया जाता है ये हम हम लोग अच्छे से जानते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार अपने को समाजवादी कहती थी, लेकिन बकिंघम की बग्गी में बैठकर गौरवान्वित भी महसूस करती थी. ऐसे हालत थे पहले उत्तर प्रदेश के.

‘करीब 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे शामिल’

वहीं प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने सनातन धर्म के सभी लोगों को आमंत्रित किया है, और अनुमान है कि करीब 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी मजबूती के साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक-सांस्कृतिक एकात्मता के समागम प्रयागराज महाकुंभ-2025 को दिव्यता और भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए तत्पर है. सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी महाकुंभ के माध्यम से भी देखने का मौका मिलेगा.

ये खबर भी पढ़ें

‘राम मंदिर बनाने वालों का सम्मान हुआ, ताजमहल बनाने वालों के हाथ काट दिए गए’, बोले CM योगी

Advertisements