Vayam Bharat

‘फाइट, फाइट, फाइट’… ट्रंप और एलॉन मस्क मंच पर आए साथ तो जोश में आ गई जनता!

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. इसको लेकर डेमोक्रिटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (5 अक्टूबर) को पेनसिल्वेनिया में एक भारी भीड़ को संबोधित किया. बता दें कि पेनसिल्वेनिया वही जगह हैं जहां ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था. यह रैली इसलिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि अमेरिका में ठीक एक महीने बाद 5 नवंबर को वोटिंग होनी है. इस दौरान मंच पर ट्रंप के साथ एलॉन मस्क भी नजर आए. ‘हजारों की संख्या में भीड़ ने फाइट-फाइट, वोट-वोट के नारे लगाए.’

Advertisement

रैली में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने मंच पर आते ही अपना भाषण ‘जैसा कि मैं कह रहा था’ से शुरू किया. वह यह दिखाना चाहते थे कि उन्होंने गोलीबारी के बाद जहां भाषण छोड़ा था वहीं से शुरू किया. दरअसल, 13 जुलाई जब वह भाषण दे रहे थे तब उनपर फायरिंग हुई थी. इसके चलते उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोड़ना पड़ा था.

मस्क को भी मंच पर बुलाया

इस दौरान भाषण देते हुए ट्रंप ने मंच पर टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क को बुलाया. यह उनके लिए 13 जुलाई के बाद ट्रंप के समर्थन की घोषणा करने के बाद पहला ट्रंप अभियान कार्यक्रम था. मस्क ने मंच पर अपने हाथ को ऊपर उठाकर ट्रंप का समर्थन किया. इस दौरान ट्रंप ने गोलीबारी में घायलों का भी जिक्र किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग रैली में पहुंचे थे. कई लोग ट्रंप के समर्थन में कपड़े पहने हुए थे.

ट्रंप पर भारी पड़ रही हैं हैरिस!

ट्रंप और हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, यूमैस लोवेल (UMass Lowell’s) के सेंटर फॉर पब्लिक ओपिनियन और यूगव (YouGov) द्वारा जारी ताजा पोल के अनुसार, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस मिशिगन राज्य में ट्रंप के मुकाबले हल्का सा बढ़त बनाए हुए हैं. हैरिस 48 प्रतिशत और ट्रंप 43 प्रतिशत के साथ आगे हैं.सर्वे में ये बात सामने आई है कि कमला हैरिस कई प्रमुख राज्यों जैसे एरिजोना, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया में ट्रंप पर भारी पड़ती दिख रही हैं.

दरअसल, ट्रंप और हैरिस के बीच हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से हैरिस को बढ़त मिली है. कई सर्वे से पता चला है कि बहस के दौरान ट्रंप थोड़ा असहज दिखे थे. वहीं, हैरिस के मुकाबले अब ट्रंप की उम्र भी एक बड़ा मुद्दा बनती दिख रही है. उम्र और खराब स्वास्थ्य के चलते बाइडेन को अपनी उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी थी.

Advertisements