Vayam Bharat

वक्फ संविधान का हिस्सा नहीं था… Waqf Bill पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ किया रुख

वक्फ बिल को लेकर भाजपा का रुख साफ है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अपनी टिप्पणी से सख्त संदेश दे दिए हैं. महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी ने अपने भाषण में वक्फ बोर्ड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वक्फ को देश की संपत्तियां सौंप दीं.

Advertisement

कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए कानून बनाए, इसका एक उदाहरण वक्फ बोर्ड है, हालात ये हैं कि 2014 में इन लोगों ने सरकार से जाते जाते दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्तफ बोर्ड को सौंप दी थीं. संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान ही नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने तुष्टिकरण के लिए वक्फ बोड जैसी व्यवस्था पैदा कर दी, ताकि कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ सके. कांग्रेस के शाही परिवार की सत्ता की भूख ने सामाजिक न्याय की भावना को चूर चूर कर दिया है. एक समय था जब कांग्रेस के नेता जाति पाति के खिलाफ बोलते थे. आज यही कांग्रेस और कांग्रेस का परिवार खुद की सत्ता भूख को शांत करने के लिए जातिवाद का जहर फैला रहा है.

इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, महाराष्ट्र के जनादेश का एक और संदेश है. पूरे देश में एक ही संविधान चलेगा. वो संविधान बाबा साहेब आंबेडकर का संविधान, भारत का संबिधान. देश में जो दो संविधान की बात करेगा. उसको देश पूरी तरह से नकार देगा. कांग्रेस और उसके साथी कान खोल कर सुन लें, अब दुनिया की कोई भी ताकत 370 को जम्मू-कश्मीर में वापस नहीं ला सकती है.

एक हैं तो सेफ हैं…

इस दौरान PM मोदी ने अपने नारे एक हैं तो सेफ हैं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC/ST/OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ हैं.’

अर्बन नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना

पीएम मोदी ने अपने भाषण में अर्बन नक्सलवाद का जिक्र करते कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने एक नई चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. इन अर्बन नक्सलियों का रिमोट कंट्रोल देश के बाहर है और इसलिए सभी को अर्बन नक्सलवाद से बहुत सावधान रहना है.

Advertisements