“पूजा पाल ने अखिलेश के मुंह की कालिख डबल पोती- विधायक अजय सिंह”

गोंडा: करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. सपा विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सपा हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है.

अजय सिंह ने कहा कि पूजा पाल उनके लिए बहन के समान हैं, जिनके साथ सपा शासन में घोर अन्याय हुआ था। उनके पति की हत्या तीन बार दौड़ाकर की गई थी, लेकिन उस समय न्याय नहीं मिला. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दोषियों को सजा दिलाकर न्याय सुनिश्चित किया.

उन्होंने आगे कहा- “पूजा पाल ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देकर समाजवादी पार्टी की असलियत उजागर कर दी है। अखिलेश यादव के मुंह पर जो कालिख लगी थी, उसे पूजा पाल ने डबल पोत दिया है। सपा के पास उनके निष्कासन के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.”

 

Advertisements
Advertisement