Vayam Bharat

पुंछ: सुरक्षाबलों ने मेंढर के जंगल में 3 आतंकियों को घेरा, भीषण मुठभेड़ जारी

आगामी विधानसभा चुनाव से से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. शनिवार को बारामूला में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद आज फिर से सुरक्षाबलों की पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Advertisement

यहां मेंढर के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं.

आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से फायरिंग हुई जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया.

भेजे गए अतिरिक्त जवान

एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस और सेना के जवानों ने शनिवार शाम को पठानतीर इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.अभियान के दौरान, इलाके में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजा गया है.

शनिवार को तीन आतंकी हुए थे ढेर

शनिवार को, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. वहीं बारामूला में एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र शासित प्रदेश में हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखने को मिल रही हैं. यह क्षेत्र में एक दशक में होने वाला पहला चुनाव है. आतंकी घटनाओं के बाद  क्षेत्रीय स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

Advertisements