पोर्श, फेरारी और BMW… बेंगलुरु में पकड़ी गईं 30 लग्जरी कारें, बिना टैक्स चुकाए भर रही थीं फर्राटा; लगा 3 करोड़ जुर्माना

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में परिवहन विभाग इस समय सख्ती किए हुए हैं. बिना नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन और टैक्स चुकाए सडकों पर फर्राटा भर रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच परिवहन विभाग ने लग्जरी कारों पर भी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने बिना टैक्स चुकाए सड़कों पर दौड़ रहीं 30 लग्जरी कारों को जब्त कर लिया. इन कारों में फेरारी, पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, एस्टन मार्टिन और रेंज रोवर शामिल हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई परिवहन उपायुक्त सी. मल्लिकार्जुन के नेतृत्व में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बी. श्रीनिवास प्रसाद, दीपक, श्रीनिवासप्पा और रंजीत सहित 41 अधिकारियों की टीम ने की. जब्त की गई कारें बिना टैक्स चुकाए राजधानी बेंगलुरु की सड़कों पर घूम रही थीं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब्त की गईं लग्जरी कारों से तीन करोड़ रुपए का टैक्स वसूलने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.

30 लग्जरी कारें जब्त की गईं

अधिकारी ने बताया कि जो 30 कारें जब्त की गई हैं, ये दिल्ली, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और झारखंड सहित कई राज्यों की हैं. अभी तक इनका कर्नाटक में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया था. यह अवैध रूप से बेंगलुरु की सड़कों पर चल रही थीं. इसी वजह से इन पर कार्रवाई की गई.

लग्जरी कारों ने नहीं कराया था रजिस्ट्रेशन

बता दें कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 47 के अनुसार, “यदि एक राज्य में रजिस्टर्ड मोटर वाहन को एक साल से अधिक समय तक दूसरे राज्य में रखा जाता है तो मालिक को एक नया रजिस्ट्रेशन चिह्न प्राप्त करना होगा. फिर वह अपनी गाड़ी को उस राज्य में चला सकता है.

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना

वहीं बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और चेकिंग के दौरान 80 लाख रुपए जब्त किए. 27 जनवरी से दो फरवरी तक बेंगलुरु के 50 ट्रैफिक पुलिस स्टेशनों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई. यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त एम.एन. अनुचेथ ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में बेंगलुरु शहर में 800 वाहन जब्त किए गए हैं.

Advertisements