Vayam Bharat

पुलिस अफसर बनकर गन पॉइंट पर छात्रों को लूटा, दिल्ली में चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस अफसर बनकर छात्रों के एक समूह को लूटने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह, जुनैद वासीद और कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. उनके पास से लूटी गई नकदी में से एक लाख रुपए, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और कार बरामद की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 10 दिसंबर को दिल्ली के सुभाष नगर में किराए के फ्लैट में रहने वाले छह छात्रों को आरोपियों ने निशाना बनाया. पुलिस अधिकारी बनकर उन्होंने छात्रों पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया, जिसमें अवैध कॉल सेंटर चलाना भी शामिल है. उन्हें देखकर सभी छात्र डर गए.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि बदमाशों ने छात्रों से यह भी कहा कि उनके फ्लैट की तलाशी की तत्काल जरूरत है. इस बहाने आरोपियों ने उनसे बंदूक की नोक पर करीब 1.55 लाख रुपए लूट लिए. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ितों ने हरि नगर थाने में मामले की सूचना दी.

 

उनकी सूचना के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. इसके बाद जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान तीनों के खुलासे के आधार पर पुलिस ने तिलक नगर से चौथे आरोपी सरबजीत को गिरफ्तार किया.

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगता था कि छात्र कुछ अवैध गतिविधियों में शामिल हैं. इस वजह से वो उनकी लूट की सूचना पुलिस को नहीं देंगे. इसी का फायदा उठाकर उन लोगों ने छात्रों को निशाना बनाया और उन्हें लूट लिया.

Advertisements