पेट्रोल के दाम में संभावित कटौती, आम जनता को मिल सकती है 5 रुपए तक की राहत!

पहले सीएनजी कीमतों में इजाफा, उसके बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों बढ़ोतरी. इन दो खबरों ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. चलिए आपको अब राहत की खबर भी दे देते हैं. केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है.

Advertisement

पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल कीमतों में कटौती कर सकती हैं. इससे पहले उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है. वैसे उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि इसका असर आम लोगों की जेब पर नहीं पड़ेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि अखिर पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर किस तरह की ​भविष्यवाणी की गई है.

पेट्रोलियम मिनिस्टर की भविष्यवाणी

देश के पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार कच्चे तेल के दाम लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 45 दिनों की अवधि के लिए स्टॉक रखती हैं. अगर आप जनवरी में वापस जाएं, तो उस समय कच्चे तेल की कीमत 83 डॉलर थी, जो बाद में घटकर 75 डॉलर रह गई, इसलिए उनके पास औसतन 75 डॉलर प्रति बैरल कच्चे तेल का स्टॉक है. उन्होंने कहा कि उम्मीद कर सकते हैं कि ग्लोबल कीमतों के अनुरूप आयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी लाएंगी.

कितना सस्ता हुआ कच्चा तेल

अप्रैल के महीने में खाड़ी और अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. पहले बात 7 अप्रैल की करें तो खाड़ी देशों का कच्चा तेल 2.12 फीसदी की गिरावट के साथ 64.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि 31 मार्च को कच्चे तेल की कीमतें 74.74 डॉलर प्रति बैरल पर थी. इसका मतलब है कि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में 10 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा यानी 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

वहीं दूसरी ओर अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी गई है. आंकड़ों को देखें तो अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत में 7 अप्रैल को 2.19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके बाद दाम 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं. जबकि 31 मार्च को अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमतें 71.48 डॉलर प्रति बैरल पर थी. तब से अब तक अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम 9 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा यानी 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

क्या कहते हैं जानकार?

केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा साल में कच्चे तेल की कीमतों में 20 डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. अगर मौजूदा महीने की करें तो 14 फीसदी की गिरावट ब्रेंट में देखी गई है. भारत में महंगाई का लेवल भी ज्यादा नहीं है. मार्च में महंगाई का स्तर 4 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है और आरबीआई भी 0.25 फीसदी का रेट कट कर सकती है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 से 5 रुपए की कटौती देखने को मिल सकती है.

Advertisements