सीधी : पोस्ट ऑफिस कर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत का कारण अज्ञात

सीधी: जिले के हिनौता गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पोस्ट ऑफिस में बतौर एजेंट कार्यरत संतोष मिश्रा (55) ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े और उन्हें खून से लथपथ पाया.

Advertisement

 

सुबह घर से निकले, घंटे भर में खेत में मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार, संतोष मिश्रा रोजाना की तरह सुबह 9:30 बजे अपने घर से पोस्ट ऑफिस जाने के लिए निकले थे। लेकिन 10:26 बजे खेत से गोली चलने की आवाज आई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि संतोष मिश्रा का शव खेत में पड़ा था और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पास में पड़ी थी। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस जांच में जुटी, खुदकुशी या हादसा?

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली थाने में पदस्थ विवेक द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है.

 

गांव में शोक की लहर, मौत की गुत्थी बनी पहेली

संतोष मिश्रा की अचानक मौत से परिवार और गांव के लोग सदमे में हैं. उनकी आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी, यह अभी रहस्य बना हुआ है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

Advertisements