‘डॉक्टर की जंगल में पोस्टिंग करो’…प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने पर भड़क उठे योगी के मंत्री, CMO की लगा दी क्लास

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ एक प्रोटोकॉल के तहत अस्पताल में सोलर पैनल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचते हैं और वहां के चिकित्सक के द्वारा उनके प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता. साथ हुए दुर्व्यवहार पर समाज कल्याण मंत्री खासे नाराज हुए और उन्होंने सीएमओ को तलब कर लिया. साथ ही मरीजों को प्राइवेट मेडिकल के लिए बाहर भेजने की शिकायत पर उन्होंने डॉक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह मरीज को प्रताड़ित करेंगे तो मैं उन्हें प्रताड़ित करूंगा. उन्हें यहां रहने नहीं दूंगा. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा.

Advertisement

दरअसल, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ ओबरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिबुलगंज में स्थित संयुक्त चिकित्सालय परिसर में लगे 20 किलोवॉट सोलर पैनल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे थे. समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ से पत्रकारों ने अस्पताल में व्याप्त दुर्यव्यवस्था और मंत्री के प्रोटोकाल फॉलो नहीं करने को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ओबरा विधानसभा में एक पुराना अस्पताल है. मेरे आने की सूचना डॉक्टर को नहीं थी और अगर होती तो उनका व्यवहार मेरे प्रति ठीक होता.

अस्पताल में दूर-दूर से आते हैं मरीज

हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल में खराब पड़े 20 किलोवाट सोलर पैनल को आपसी सहयोग से ठीक कराया गया था, जिसका आज उद्घाटन करने के लिए मुझे बुलाया गया था. इसी के उद्घाटन के लिए मैं आज अस्पताल पहुंचा था. बाकी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मैंने कहा है कि अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए. यहां दुरूह क्षेत्र से ग्रामीण इलाज के लिए पहुंचते हैं. उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए. मरीजों को प्राइवेट इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा बाहर भेजे जाने पर राज्यमंत्री ने कहा कि अगर डॉक्टर गरीबों को प्रताड़ित करेंगे तो मैं उनको प्रताड़ित करूंगा. उनको यहां रहने नहीं दूंगा.

जंगल में ट्रांसफर करो डॉक्टर का

समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गौड़ डॉक्टर के व्यवहार से इतने दुखी हुए कि उन्होंने तत्काल सीएमओ को फोन लगाकर डॉक्टर को सुदूर जंगल में ट्रांसफर करने की बात कर डाली. उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टर और सीएमएस की मेरे क्षेत्र में जरूरत नहीं है. जो मुझसे ठीक से बात भी न कर पा रहे हैं, वह मरीज से क्या बात करेंगे. इन्हें तत्काल यहां से हटाया जाए. मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में समाज कल्याण राज्यमंत्री सीएमओ से फोन पर बात करते देखे जा रहे हैं. उनके पास में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जुटी है. साथ ही चिकित्सक डॉ. रवि प्रकाश भी बैठे हुए हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कराई सोलर पैनल की मरम्मत

यहां बताने वाली बात यह है कि संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज परिसर में स्थित 20 किलोवाट सोलर पैनल जो काफी दिनों से खराब पड़ा था, उसकी मरम्मत भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपसी सहयोग से कराई थी. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने कभी सोलर पैनल को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. शायद यही कारण है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम संयुक्त चिकित्साधीक्षक को पसंद नहीं आया.

Advertisements