पाकिस्तानी सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर मध्य प्रदेश में एक सरकारी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने यह कड़ी कार्रवाई की है.
दरअसल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा की टीचर शहनाज परवीन के अकाउंट से की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो गई थी. इसमें पाकिस्तान का पक्ष दिखाया गया था. इस मामले के सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शिक्षा विभाग का कहना है कि शहनाज परवीन ने अपनी पोस्ट के जरिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया, जिसे कदाचार मानते हुए यह निर्णय लिया गया. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर गलत कंटेंट शेयर करने के खिलाफ शिक्षा विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है.