कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इधर इंदौर की 56 दुकान के व्यापारियों ने हमले के विरोध में पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा है- ‘पिग्स एंड पाकिस्तानी सिटीजंस नॉट अलाउड एट 56 दुकान’। यह पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में एक पिग पाकिस्तानी सेना के जनरल की वर्दी पहना हुआ दिखाई दे रहा है।
56 दुकान इंदौर शहर के प्रसिद्ध स्पॉट में शुमार है। यहां बनी चाट-चौपाटी में मिलने वाले फूड आइट्स स्वाद लेने देश ही नहीं विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं। देश के सबसे स्वच्छ इंदौर की इस चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब अवार्ड भी मिल चुका है।
इंदौर शहर के एडवोकेट लोकेश मंगल ने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखने के साथ मेल भी भेजा है। मंगल का कहना है जिस तरह से निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा गया है वह चिंता का विषय है। यही वजह है उन्होंने आतंकवादियों का सिर काटकर लाने वाले को नकद इनाम देने की घोषणा की।
आतंकी हमले के विरोध में खून से हस्ताक्षर कर जताया विरोध
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन लगातार जारी है। हिंद रक्षक संगठन ने राजवाड़ा पर आक्रोश प्रदर्शन किया। आतंकी पर वार करने के नारों के साथ ही पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की बात भी कही। इस दौरान रक्त से हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों सनातनियों ने भाग लिया।
इसमें हस्ताक्षर कर रक्तरंजित अंगूठा लगाया गया। संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एकलव्य गौड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम हजारों हिंदुओं ने अपने रक्त से हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया। इस मौके पर विधायक मालिनी गौड़ उपस्थित थीं।