औरंगाबाद के पांच थानों में नये थानाध्यक्षों की पोस्टिंग, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की योजना

औरंगाबाद: कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को तीन इंस्पेक्टर एवं दो सब इंस्पेक्टरों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

मृत्युंजय कुमार उपाध्याय को नबीनगर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, इससे पहले वे डीआईयू प्रभारी थे। इसी तरह गोह थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी मो. इरशाद को दिया गया है, पहले ये पुलिस केंद्र में कार्यरत थे। हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को बनाया गया हैं, ये पुलिस कार्यालय में कार्यरत थे। बंदेया के थानाध्यक्ष सुरज कुमार बनाये गये हैं, ये देव थाना में कार्यरत थे.

वहीं नरारी कलां खुर्द थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को बनाया गया हैं, ये बंदेया थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दृष्टिगत पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इस फेरबदल में इंस्पेक्टरों तथा सब इंस्पेक्टरों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है.

पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के साथ ही उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने-अपने पदस्थापना स्थल में योगदान करने का निर्देश दिया है.

Advertisements
Advertisement