छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कॉलेज स्टूडेंट ने पोस्टर मास्टर युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। शादी करने का वादा कर उसके साथ रेप किया। युवती जब प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात की दवाई खिला दी। अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र के नारायण बहली निवासी मनीष कुमार साहू उर्फ सूरज (30) पिता मानेश्वर साहू बिलासपुर में DLS कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई करता था। वहीं, जशपुर जिले निवासी 24 वर्षीय आदिवासी युवती डॉक विभाग में पोस्टमास्टर है।
युवक के रिश्तेदारों ने पोस्ट ऑफिस में रुपए इन्वेस्ट किया है। जिस पर युवक पोस्ट ऑफिस पैसे जमा करने जाता था। इसी दौरान साल 2023 में उसकी पहचान युवती से हुई। जिसके बाद दोनों की पहचान दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया।
शादी का वादा कर बिलासपुर में किया रेप
युवती ने पुलिस को बताया कि, मनीष ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का वादा किया। वो सरकंडा के अशोक नगर में किराए के मकान में रहता था, जहां उसे मिलने बुलाया। जब वो मिलने आई, तब उसने उसके साथ रेप किया। युवती के मना करने पर उससे शादी करने की बात कही।
प्रेग्नेंट होने पर आम-जूस के साथ खिलाया गर्भपात की दवाई
इसके बाद युवक उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा। जिसके चलते युवती प्रेग्नेंट हो गई। युवती ने इस घटना की जानकारी दी, तब युवक ने शादी के बाद बच्चा लेने की बात कहकर उसे आम जूस के साथ गर्भपात की दवाई मिलाकर पिला दिया।
इसके बाद युवती लगातार अपने प्रेमी पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। लेकिन, टालमटोल करते रहा। आखिरकार परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।