पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किया बड़ा खुलासा: बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, लेकिन मौत की वजह निकली हार्ट अटैक

इटावा: थाना बकेवर क्षेत्र में शुक्रवार को एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत ने उस वक्त सनसनी फैला दी, जब मृतक के बेटे ने इसे हत्या का मामला बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। मृतक बालव्यासी के पुत्र चंद्रशेखर ने पुलिस को सूचना दी कि पुष्पेंद्र नामक व्यक्ति ने उनके पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी है। इस आरोप पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल थाना बकेवर में मुकदमा अपराध संख्या 189/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया।

Advertisement

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, तो मामले की पूरी तस्वीर ही बदल गई। रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की मृत्यु करीब 18 घंटे पूर्व हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) से हुई थी। सबसे अहम बात यह रही कि शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं पाया गया।

Ads

इस रिपोर्ट के आने के बाद बेटे चंद्रशेखर द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी तक की जांच में हत्या से जुड़े कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोप आधारहीन था। फिलहाल पुलिस घटना में नामित पुष्पेंद्र से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके खिलाफ झूठा आरोप क्यों लगाया गया। क्या इसके पीछे कोई निजी रंजिश, पारिवारिक विवाद या कोई अन्य कारण था, इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है।

इटावा पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष और वैज्ञानिक जांच जारी है। उनका उद्देश्य है कि सच्चाई जल्द सामने आए और कोई निर्दोष व्यक्ति किसी झूठे आरोप की वजह से परेशान न हो। यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि कैसे शुरुआती आरोप भ्रामक हो सकते हैं और पोस्टमार्टम जैसी वैज्ञानिक जांच रिपोर्ट किसी मामले की दिशा पूरी तरह से बदल सकती है।

Advertisements