16 करोड़ से भरे गए थे दमोह-जबलपुर मार्ग के 40 किमी हिस्से पर बने गड्ढे, नतीजा हालत जस के तस

दमोह : जबलपुर नेशलन हाइवे इन दिनों हादसों की वजह बन रहा है. 40 किमी तक सफर बेहद ही थकाने वाला है. मार्ग से गुजरने पर पूरा शरीर हिल जाता है. जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल अक्टूबर महीने में कैबिनेट की बैठक के चलते इस मार्ग की मरम्मत कराई गई थी. 16 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि भी खर्च की गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं.

Advertisement1

 

आलम यह है कि इस मार्ग से जाने वाला ट्राफिक डायवर्ट हो गया है। 60 फीसदी वाहन अब पाटन मार्ग से होते हुए जबलपुर आना-जाना कर रहे हैं. इधर, एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि सड़क मरम्मत के लायक नहीं बची है. सड़क का बेस ही खराब हो गया है. सुधार के बाद सड़क वापस क्षतिग्रस्त हो रही है. नई सड़क बनने के बाद ही लोगों को परेशानी से निजात मिल पाएगी. सवाल यह है कि जब मरम्मत कराने के लिए टेंडर डाले गए थे, उस दौरान इस स्थिति को क्यों नजरअंदाज किया गया. बिना प्लानिंग के क्यों 16 करोड़ रुपए पानी की तरह बहा दिए गए.

 

अब 1400 करोड़ से सड़क बनाने की तैयारी

दमोह-जबलपुर नेशनल हाइवे का काम मार्च 2026 में शुरू हो सकता है. डीपीआर मंजूरी के लिए मंत्रालय भेजी जा चुकी है। जबलपुर से कटंगी और दमोह से अभाना तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. बाकी सड़क दस मीटर चौड़ाई वाली रहेगी. बताया जाता है कि नवंबर 2024 में डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ था. अलाइमेंट फायनल करने के लिए प्रोजेक्ट को दिल्ली भेजा गया था. फरवरी में प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. साथ ही सर्वे हो चुका है। मार्च 2026 में राशि मंजूर होने की संभावना है.

ठेकेदार से कराया जाएगा पेंचवर्क

नोहटा, अभाना, सिग्रामपुर जैसी जगहों पर सड़क के हाल बेहद खराब हैं. कंटगी के पास भी सड़क की स्थिति वाहन चलने योग्य नहीं बची है. बताया जाता है कि बारिश के बाद संबंधित ठेकेदार से मरम्मत का काम कराया जाएगा ताकि कुछ हद तक सड़क ठीक हो सके.

दो साल तक नहीं दिया गया था ध्यान

बताया जाता है कि एमपीआरडीसी ने 2020-21 के बाद करीब दो साल तक सड़क की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया. इस वजह से सड़क धीरे-धीरे खराब होना शुरू हो गई. जबकि दमोह-सागर मार्ग भी एमपीआरडीसी ने बनाया था, लेकिन रखरखाव सही होने के कारण यहां की सड़क अभी भी सही है.

Advertisements
Advertisement