“बिजली गई, सरकार सोई! किसान सड़कों पर, सांसद संसद में गरजेंगे – अवधेश प्रसाद का योगी सरकार पर तगड़ा हमला”

बिजली संकट पर सपा सांसद का सरकार पर हमला,किसान बेहाल, नहरें सूखी, सड़कों पर चारपाई – अवधेश प्रसाद बोले, ‘संसद में खोलूंगा पोल’

अयोध्या, कुमारगंज : उत्तर प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कुमारगंज (मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र) में आयोजित जनसभा में उन्होंने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को “बदहाल और जनविरोधी” बताते हुए कहा कि किसान रातें सड़कों पर बिता रहे हैं, धान की रोपाई ठप है और नहरों में पानी नहीं है.

“किसान बेचैन, जनता परेशान”
सांसद ने कहा, “बिजली कटौती के कारण किसान न तो फसलों की सिंचाई कर पा रहे हैं, न चैन से सो पा रहे हैं.उमस से बेहाल लोग अब रात को घर छोड़कर सड़कों पर चारपाई डालने को मजबूर हैं। प्रदेश में बिजली की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है.”

झांसी दौरे का किया जिक्र
झांसी में हालिया दौरे का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि वहां भी बिजली संकट के खिलाफ लोग रात में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.“चार दिन पहले झांसी में यही हाल देखे.ये हालात सिर्फ एक जिले के नहीं, पूरे प्रदेश के हैं,” उन्होंने कहा.

सरकार पर गंभीर आरोप
सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार ने न तो बिजलीघर बनाए, न ही पुराने बिजलीघरों की मरम्मत करवाई.“पुराने बिजलीघर खस्ताहाल हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है,” उन्होंने तीखा प्रहार किया.

लोकसभा में गरजने की चेतावनी
उन्होंने एलान किया कि 21 जुलाई से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र में इस मुद्दे को ज़ोरदार तरीके से उठाएंगे.“केंद्र और राज्य सरकार की नाकामी को संसद में उजागर करूंगा। जरूरत पड़ी तो सत्र से पहले प्रदर्शन भी करूंगा,” उन्होंने कहा.

मौके पर मौजूद रहे कई नेता
इस जनसभा में नगर पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह, रामजी पाल, लवलेश पाण्डेय सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे और जनता की समस्याओं पर चिंता जताई.

Advertisements