Kalki 2898 AD. नाग अश्विन की फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने 7 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर झामफाड़ कमाई कर ली है. जल्द ही प्रभास की फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. पिक्चर में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से फैन्स को खूब इम्प्रेस किया है. 7 दिनों में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 441 करोड़ रुपये छाप लिए है. दुनियाभर से फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है, यही वजह है कि फिल्म ने 6 दिनों में 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
‘कल्कि 2898 एडी’ भारत में रिलीज के पहले सात दिनों में चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गईं है. हालांकि, टॉप 3 में अब भी ‘बाहुबली 2’, ‘केजीएफ 2’ और RRR शामिल हैं. 7 दिनों में ही प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने शाहरुख खान की बड़ी फिल्म को पछाड़ दिया है.
Kalki ने शाहरुख खान की फिल्म को पछाड़ा
प्रभास की साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म लगातार बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. हर गुजरते दिन के साथ फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है. इसी बीच फिल्म ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. दरअसल प्रभास की Kalki 2898 AD पहले सात दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गईं है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़ते हुए यह नंबर हासिल किया है. हालांकि, दोनों की कमाई के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है. प्रभास की फिल्म ने अबतक ‘जवान’ से सिर्फ 2 करोड़ रुपये ज्यादा कमाए हैं.
‘बाहुबली 2’ लगभग एक दशक बाद भी टॉप पर बनी हुई है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकती है. दरअसल भारत में फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं, इसलिए अक्सर ओपनिंग वीक फ्रेम शुक्रवार से गुरुवार तक का होता है. हालांकि, कुछ फिल्में छुट्टियों का फायदा उठाने या बेहतर ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रेटजी के लिए बुधवार और गुरुवार को फिल्म रिलीज करने का ऑप्शन चुनती हैं. दरअसल ‘कल्कि 2898 एडी’ गुरुवार को रिलीज हुई है, जिससे इसका ओपनिंग वीकेंड चार दिन और ओपनिंग वीक आठ दिन का हो गया.