राजनांदगांव : (दिनांक 04 जनवरी, 2025)अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) के कार्यक्रम को देखते हुए राजनांदगांव के हालेकोसा में 4 जनवरी से 10 जनवरी तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं.
यातायात दिशानिर्देश
रायपुर और नागपुर से आने वाले श्रद्धालु:चिचोला से होते हुए छुरिया मार्ग पर स्थित हालेकोसा मोड़ से कथा स्थल पहुंच सकते हैं.
मोहला, मानपुर और डोंगरगांव से आने वाले श्रद्धालु: कुमरदा होते हुए बरेठटोला से कथा स्थल पहुंच सकते हैं.
खैरागढ़ और बालोद से आने वाले श्रद्धालु: राजनांदगांव होते हुए चिचोला से होते हुए हालेकोसा मोड़ से कथा स्थल पहुंच सकते हैं.
वाहन पार्किंग रायपुर, नागपुर, खैरागढ़ और बालोद से आने वाले वाहन डुमरडीह चौक और नंदनी गौशाला में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े किए जा सकते हैं.मोहला, मानपुर और डोंगरगांव से आने वाले वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
यातायात पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें.इससे यातायात जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और कार्यक्रम का आनंद लेने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.