Left Banner
Right Banner

प्रधानमंत्री आवास योजना: सरेंडर करने वाले नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को पहली किस्त जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार 2 मई को आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी की है।

जानकारी के मुताबिक, कुल दस करोड़ रुपए आज हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई। प्रथम किस्त के रूप में 2500 परिवारों को 40-40 हजार रुपए जारी किए गए। बता दें कि छत्तीसगढ़ के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार ने ऐसे परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए हैं।

सीएम साय ने दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राशि अंतरण कार्यक्रम में मंत्रालय से वर्चुअली जुड़े 17 जिलों के हितग्राहियों से बातचीत की। इस दौरान सीएम साय ने योजना के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त मिलने पर बधाई दी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह भी मौजूद रहीं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि, यह एक ऐतिहासिक दिन है। फिलहाल 6000 लोगों के नाम पीएम आवास योजना की सूची में हैं। पहली किस्त में 2500 लोगों को घर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को आवास लाभ प्राप्त हो रहा है।

Advertisements
Advertisement