जसवंतनगर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और ग्राम पंचायत मलूपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर सड़क पर हो रहे गड्ढे तथा जलभराव की समस्या को शीघ्र निदान करने की माग की है.
पत्र में बताया गया है कि मलूपुर गांव से गुजरने वाली सड़क, जो वर्माजीत से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक तक जाती है. वर्तमान में इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. इस जर्जर सड़क के कारण स्थानीय निवासियों को, विशेष रूप से स्कूली बच्चों और वाहनों से यात्रा करने वालों को, भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रधान ने पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुरोध किया है कि सड़क की दुर्दशा को सुधारने के लिए इसे पुन: डलवाने के आदेश दिए जाएं. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो गांववासियों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं.
अवर अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में इस सड़क का बजट आने पर कार्य कराया जाएगा इसके लिए शासन को पत्र भेजा गया है.