Vayam Bharat

पीएम मोदी का बड़ा बयान, सावन में मटन, नवरात्रि में मछली, इंडि गठबंधन के नेताओं पर कसा तंज

लोकसभा चुनाव नजदीक आते-आते राजनितिक सरगर्मी बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के लिए जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने पिछले साल सावन में मटन और इस साल नवरात्रि में मछली खाने को लेकर कहा कि कांग्रेस और INDI गठबंधन के लोगों को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के लोगों को बहुसंख्यकों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है। लोगों की भावनाओं के साथ खेलने में मजा आता है। एक व्यक्ति जिसे अदालत ने सजा सुनाई है और जो जमानत पर है, वे ऐसे अपराधी के घर जाते हैं और सावन के महीने में मटन पकाने का आनंद लेते हैं और वे देश के लोगों को चिढ़ाने के लिए इसका वीडियो भी बनाते हैं।

पीएम मोदी ने सवाल पूछते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं। आज जब मैं यह बात बोल रहा हूं। अब वे लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे। लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं।

पीएम मोदी ने दावा किया कि ये लोग ऐसा जानबूझकर इसलिए करते हैं, ताकि इस देश की मान्यताओं पर हमला हो। ये इसलिए होता है, ताकि एक बड़ा वर्ग इनके वीडियो देखकर असहज होता रहे। समस्या इस अंदाज से है कि तुष्टिकरण से आगे बढ़कर ये इनकी मुगलिया सोच है।

पीएम मोदी ने क्यों किया मटन और मछली का जिक्र

दरअसल, पिछले साल सितंबर में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राजद नेता लालू यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी एक साथ मटन पकाते नजर आए थे। वहीं, दो दिन पहले लालू के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर में बैठकर वीआईपी मुखिया मुकेश साहनी के साथ मछली खाई। तेजस्वी ने खुद वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था।

Advertisements