मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है. मैट्रिक में कुल 76.22 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. सिंगरौली जिले की प्रज्ञा जायसवाल ने मैट्रिक में 500 में से 500 नंबर प्राप्त कर राज्य भर में टाॅप किया है. वहीं रीवा के आयुष द्विवेदी ने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किए हैं. परीक्षा में 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एग्जाम का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक किया गया था. परीक्षा में शामिल छात्र यहां दिए गए लिंक पर रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
MP Board 10th Result 2025 Topper List: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 टाॅपर्स लिस्ट
- प्रज्ञा जायसवाल – 500 में से 500 नंबर
- आयुष द्विवेदी – 500 में से 499 नंबर
- शैजाह फातिमा- 500 में से 498 नंबर
- मानसू साहू – 500 में से 497 नंबर
- कु. सुहानी प्रजापति – 500 में से 497 नंबर
- शिवांश पांडे – 500 में से 497 नंबर
MP Board Result 2025: मेरिट लिस्ट में कितने लड़के-लड़कियां?
एमपी बोर्ड 10वीं टाॅपर्स लिस्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक में कुल 212 स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें 144 लड़कियां और 68 लड़के शामिल हैं. मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 9 लाख 53 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. वहीं जो छात्र 10वीं में एक या दो विषयों में फेल हुए हैं. उन्हें बोर्ड की ओर से पास होने का एक और मौका दिया जाएगा. ऐसे सभी छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
MP Board Result 2025: कहां मिलेगी मार्कशीट?
एमपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों से मूल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन मार्कशीट का उपयोग छात्र एडमिशन में कर सकते हैं. स्कूल से मिलने वाली मार्कशीट में छात्र का नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, सब्जेक्ट वाइज नंबर, कुल नंबर, परीक्षा वर्ष सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी. वहीं 10वीं और 12वीं रिजल्ट में नरसिंहपुर जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक दर्ज किया गया है. उसके बाद नीमच जिला का रिजल्ट है.