Left Banner
Right Banner

योगी की तारीफ MLA पूजा पाल को पड़ी भारी, अखिलेश ने सपा से दिखाया बाहर का रास्ता 

विधानसभा में सीएम योगी की तारीफ करने के बाद समाजवादी पार्टी ने बागी विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन पर ये कार्रवाई पार्टी विरोधी कार्यों के लिए की गई है.

बता दें कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा में ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चली 24 घंटे की मैराथन चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की विधायक रहीं पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की थी.

उन्होंने सदन में कहा था कि सभी को पता है उनके पति की हत्या कैसे और किसने की थी, ऐसे कठिन समय में मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनी और न्याय दिलाया, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं.

पूजा पाल ने आगे कहा था कि ‘प्रयागराज में उनके जैसी कई महिलाओं को मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाया है और अपराधियों को सजा दी है. उन्होंने कहा था कि प्रदेश के लोग आज मुख्यमंत्री पर भरोसा करते हैं, ‘मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने खत्म करने का काम किया, और मैं उनके इस ज़ीरो टॉलरेंस रुख का पूरा समर्थन करती हूं.’

राज्यसभा चुनाव में किया था क्रॉस वोटिंग

बता दें कि बीते दिनों यूपी में हुए राज्यसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के जिन सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी इसमें पूजा पाल भी शामिल थीं. पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी से तीन बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. विधायक मनोज पांडेय, राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह को बाहर निकाल दिया था लेकिन उस वक्त अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी. अब पूजा पाल पर एक्शन लिया गया है.

फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगा था वोट

सपा से बगावत करने वाली पूजा पाल कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक हैं. इससे पहले भी वो प्रयागराज के फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में वोट मांग रही थीं जबकि इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला था. उनके इस कदम से सपा के कई नेता नाराज हो गए थे.

Advertisements
Advertisement