दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है. स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर लगातार भाजपा नेता मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल पूछ रहें हैं. गोवा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद सावंत ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. सावंत ने कहा है मैं दिल्ली के लोगों से लगातार मिलता हूं वह मुझसे पूछते हैं कि पिछले 9 दिनों से स्वाति मालीवाल मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं. अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलना सब कुछ बता देता है. आम आदमी पार्टी अब दिल्ली विरोधी और महिला विरोधी पार्टी बन गई है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब मीडिया से बात करते हैं तो वह वह स्वीकार करते हैं कि, स्वाति मालीवाल के साथ उत्पीड़न हुआ है. वहीं तीन दिनों के बाद अरविंद केजरीवाल विभव कुमार को अपनी गाड़ी में लखनऊ लेकर जाते हैं, अगर इस पूरे मामले में विभव कुमार की संलिप्तता नहीं है, तो उन्होंने अपने फोन को फॉर्मेट क्यों किया. मुख्यमंत्री के घर पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज गायब करना विभव को वहां पर छुपा कर रखना, स्पष्ट करता है कि इस पूरे मामले में विभव कुमार की संलिप्तता है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और अरविंद केजरीवाल की बेहद करीबी माने जाने वाली स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के शिकायत दर्ज कराने के बाद विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. विभव फिलहाल हिरासत में है और दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस पूरे घटना के बाद विभव कुमार ने अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया था और मुख्यमंत्री आवास पर लगे हुए सीसीटीवी के फुटेज भी मिसिंग है. जिसे दिल्ली पुलिस एफएसएल की टीम के मदद से रिस्टोर करने की कोशिश कर रही है.
इस पूरे मामले को लेकर के जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को महिला विरोधी बता रही है. तो वहीं आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल पर आरोप लगा रही है कि वह बीजेपी के इशारे पर षड्यंत्र रचकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. आम आदमी पार्टी लगातार विभव कुमार के समर्थन में अपना पक्ष रख रही है.