Left Banner
Right Banner

प्रशांत किशोर ने सामने रखे कमाई के चौंकाने वाले आंकड़े़, 3 साल में कितना भरा टैक्स

बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे तमाम पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप बढ़ते जा रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप के इस दौर में पॉलिटिकल स्ट्रैटिजिस्ट और जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर लाइम लाइट में आ गए हैं. जेडीयू और बीजेपी के कई नेताओं ने प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी को मिलने वाली फंडिंग पर सवाल उठाए हैं. उससे बिहार की राजनीति में दोनों ही एक दम से केंद्र बिंदु में आ गए हैं. बीजेपी और दूसरी विपक्षी अगले कोई आरोप दागे उससे पहले ही प्रशांत किशोर ने अपने बैंक अकाउंट की सारी जानकारी दुनिया के सामने रख दी है. उन्होंने बीते 3 साल का बहीखाता सामने रखते हुए बताया है कि उन्होंने बीते तीन साल में कितनी कमाई की, कहां से कमाई की. सरकार को कितना जीएसटी और इनकम टैक्स दिया. यहां तक कि उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने कितना चंदा दिया. प्रशांत किशोर ने जिस तर​ह के आंकड़े सामने रखें हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं. आइए आपको भी बताते हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

जन सुराज पार्टी के फाउंडर और जाने-माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी कमाई का सार्वजनिक रूप से खुलासा करके सभी को चौंका दिया है. साथ ही एक उदाहरण भी सेट कर दिया है. हो सकता है कि आने वाले दिनों में बिहार में राजनीति करने वाली सभी पार्टियों और उनके नेताओं को अपनी कमाई की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देनी पड़े. वैसे हलफनामा भरते समय सभी उम्मीदवारों को ऐसा करना ही पड़ता है. वैसे प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया है कि उनकी कमाई का एक-एक रुपया सरकारी निगरानी में है. उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी की फंडिंग पूरी तरह से पारदर्शी और साफ सुथरी है. उन्होंने एक सलाहकार के रूप में काम किया और अपने काम के लिए शुल्क लिया.

कमाई और टैक्स की दी जानकारी

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते 3 साल की कमाई की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक कंसलटेंट के रूप में उन्होंने बीते 3 साल में 241 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसका मतलब है कि हर साल उनकी औसतन कमाई 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की देखनी को मिली है. वहीं उन्होंने इस दौरान 31 करोड़ रुपए जीएसटी भी जमा की है. यानी औसतन हर उन्होंने 10 करोड़ से ज्यादा जीएसटी के रूप में सरकार को टैक्स दिया है. इनकम टैक्स की जानकारी दते हुए उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने 20 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भी चुकाया है. उन्होंने प्रेस कॉप्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी को चेक के जरिए 98.5 करोड़ रुपए दान किए. किशोर ने कहा कि वह दूसरों की तरह ‘चोर’ नहीं हैं और अपनी आय और उसे कहां खर्च किया गया, इस बारे में खुलकर बता सकते हैं.

कंसलटेंसी के लेते हैं 11 करोड़

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि एक कंसल्टेंसी असाइनमेंट के लिए उन्हें अच्छी-खासी फीस दी गई थी. उन्होंने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि मुझे एक कंपनी से 11 करोड़ रुपए भी मिले थे, जिसने एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए मेरी कंसल्टेंसी थी. मैं पूछताछ के लिए तैयार हूं. ईडी या कोई भी दूसरी एजेंसी मेरी कमाई की जांच करे. आपको बता दें कि हाल के दिनों में बिहार की विपक्षी पार्टियों की ओर से प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को मिलने वाली फंडिंग पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद प्रशांत किशोर को मीडिया के सामने आना पड़ा और अपनी कमाई और टैक्स को लेकर जानकारी देनी पड़ी.

कितनी है प्रशांत किशोर के पास दौलत

मौजूदा समय में प्रशांत किशोर की नेटवर्थ करोड़ों रुपयों में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर की कुल दौलत 45 से 60 करोड़ रुपए के बीच बताई गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपनी कंसलटेंसी फर्म आई पैक के थ्रू कई पार्टियों के लिए चुनावी कैंपेन किया है. जिसके लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए तक की फीस ली है. उन्होंने 2014 में बीजेपी, साल 2015 में बिहार चुनाव में जेडीयू और दिल्ली में आम आदमी के लिए चुनावी कैंपेन किया. वहीं साल 2019 में आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी के साथ खड़े नजर आए.

Advertisements
Advertisement