बिहार में एक करोड़ हस्ताक्षर जुटाएंगे प्रशांत किशोर! जानिए सरकार से क्या है मांग

समस्तीपुर : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आगामी 11 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बीघा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे.यह अभियान बिहार में जातीय जनगणना और भूमि सर्वेक्षण में हुई अनियमितताओं के खिलाफ जन समर्थन जुटाने के लिए चलाया जाएगा. इसको लेकर आज जन सुराज की समस्तीपुर जिला इकाई द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जन सुराज के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष राज कपूर ने बताया कि अभियान के तहत जन सुराज के कार्यकर्ता दो महीनों में बिहार के 40,000 से अधिक गांवों में जाकर तीन प्रमुख मुद्दों पर एक करोड़ से अधिक लोगों के हस्ताक्षर एकत्र करेंगे.ये हस्ताक्षर 11 जुलाई को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपे जाएंगे.उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत खुद प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के गांव से करेंगे, जिससे सरकार को सीधे तौर पर जनता की आवाज सुनाई जा सके.

पार्टी के कोर कमिटी सदस्य, रामबालक पासवान ने कहा कि सरकार ने 7 नवंबर 2023 को विधानसभा में जातीय जनगणना के आंकड़े पेश किए और 22 नवंबर को कई घोषणाएं भी कीं, लेकिन अब तक जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.न ही भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में पारदर्शिता रही है। जन सुराज सरकार से इन दोनों मुद्दों पर स्पष्ट जवाब मांग रहा है.

पार्टी के प्रदेश कमिटी सदस्य, तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि यदि 11 जुलाई तक सरकार ने संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी, तो विधानसभा के आगामी सत्र के दौरान जन सुराज विधानसभा का घेराव करेगा और व्यापक जन आंदोलन शुरू करेगा.

प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष राज कपूर के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता तारकेश्वर गुप्ता व रामबालक पासवान मौजूद थे.

Advertisements