Vayam Bharat

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, अबकी बार भाजपा 300 पार!

लोकसभा चुनाव 2024: जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उत्तर एवं पश्चिम भारत में भाजपा को कम नुकसान के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में ज़बरदस्त बढ़त की भविष्यवाणी की.

Advertisement

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है अपने इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव 2024 में 300 के आसपास सीटें मिलेगी. उन्होंने कहा है कि आम चुनाव में भाजपा को मिल रहे जन समर्थन में कोई गिरावट की संभावना नजर नहीं आ रही है.

सभी प्रकार के डिबेट्स एवं कमेंट्स के बाद मुझे उत्तर और पश्चिम मैं भाजपा के लिए सीटों में कोई बड़ी गिरावट नजर नहीं आ रही है। दक्षिण और पूर्व में भी भाजपा का वोट शेयर और सीटें बढ़ेंगी यदि आप इन सभी को जोड़ दें तो आज भारतीय जनता पार्टी के पास लगभग 300 सीट हैं. मुझे इसमें कोई बड़ा सकारात्मक या नकारात्मक बदलाव नहीं दिख रहा है. यह सभी बातें प्रशांत किशोर ने दक्षिण भारत के टीवी चैनल आरटीवी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है.

जमीनी स्तर पर कोई आश्चर्यजनक परिणाम का संकेत नहीं है

प्रशांत ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए जमीनी स्तर पर कोई आश्चर्यजनक परिणाम का संकेत उन्हें नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने भाजपा द्वारा किए जा रहे 400 सीट जीतने के दावे को भी खारिज करते हुए कहा है कि यह संभव नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी या NDA गठबंधन को 400 या इससे अधिक सीटें मिले.

क्या विपक्ष कमजोर है ?
इस सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत ने अपने इंटरव्यू में भारत में विपक्ष की गतिशीलता के बारे में भी विस्तार से बताया और कहा है कि विपक्ष कमजोर नहीं है, लेकिन भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली पार्टियां कमजोर लग सकती हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा का 400 सीटें हासिल करने का कथित नारा यथार्थवादी अपेक्षा के बजाय महज एक मनोवैज्ञानिक रणनीति है.

Advertisements