प्रतापगढ़: लालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित पूरे हरिकिशुन गांव में मंगलवार देर रात एक छप्परनुमा मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की चपेट में आने से एक महिला झुलस गई, जबकि घर में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. हादसे में दो बकरियों की भी झुलसकर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, गांव की गीता देवी पत्नी शिव बहादुर रजक अपने छप्परनुमा घर में सो रही थीं. रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई. लपटें उठती देख गीता देवी की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आग बुझाने में गीता देवी झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
आग में मकान के साथ गृहस्थी का सारा सामान, भूसा आदि जलकर नष्ट हो गया. साथ ही दो बकरियों की भी आग में झुलसने से मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.