उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के संसारीपुर गांव में सोमवार शाम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक निजी विद्यालय को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले अलगू राम पटेल ने वर्षों पहले राजस्व विभाग की 5 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर एक निजी विद्यालय का निर्माण कर लिया था।

यह कार्रवाई सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कब्जेदारी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisements