प्रतापगढ़: सरकारी जमीन पर बना अवैध विद्यालय प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर गिराया, पुलिस बल रहा मौके पर मौजूद

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के संसारीपुर गांव में सोमवार शाम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने एक निजी विद्यालय को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले अलगू राम पटेल ने वर्षों पहले राजस्व विभाग की 5 बिस्वा जमीन पर कब्जा कर एक निजी विद्यालय का निर्माण कर लिया था।

हालांकि यह विद्यालय बीते कई वर्षों से बंद पड़ा था और उसका भवन भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था। सोमवार शाम करीब 5 बजे तहसीलदार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा। “अतिक्रमण हटाओ अभियान” के तहत बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को पूरी तरह गिरा दिया गया। कार्रवाई के बाद प्रशासन ने उक्त भूमि को पूरी तरह कब्जा मुक्त करा लिया है।

यह कार्रवाई सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कब्जेदारी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisements
Advertisement