प्रतापगढ़: अन्तु थाना क्षेत्र के भवानीपुर मिश्रौली गांव में पुश्तैनी जमीन पर कब्जे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है.गांव निवासी राम खेलावन ने आरोप लगाया है कि उनकी पुश्तैनी आबादी की जमीन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने अन्तु कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.आरोप है कि पुलिस उल्टा उन्हें ही कार्रवाई की धमकी देने लगी.
इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ही जमीन पर कब्जा किए जाने के दृश्य दिखाई दे रहे हैं.वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.साथ ही चेतावनी दी है कि अगर जल्द न्याय न मिला तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.