प्रतापगढ़: पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी वकीलों में यहां भारी आक्रोश देखा गया. वकीलो ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर आतंकवाद के खिलाफ घंटो नारेबाजी की.
अधिवक्ता अबरार अहमद खान व लाल स्नेहांश प्रताप सिंह की अगुवाई में वकीलों ने परिसर से लेकर नेशनल हाइवे तक पाकिस्तानी पुतले के साथ विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद वकीलो का हुजूम नेशनल हाइवे पर आ पहुंचा. यहां आम सभा को संबोधित करते हुए आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित यह हमला भारत की सम्प्रभुता पर हमला है.
अध्यक्षता संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह व संचालन महामंत्री सूर्यकांत निराला ने किया. सभा को उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, देवी प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू, राजेशचंद्र तिवारी, शैलेन्द्र मिश्र, संतोष पाण्डेय ने भी संबोधित कर सरकार से कड़े कदम की मांग उठाई। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह, केके शुक्ला, अरविंद पाण्डेय तपन, हरिश्चंद्र पाण्डेय, मोहित जायसवाल, हरेकृष्ण तिवारी, शिवरंजन यादव, पंकज मिश्र, राहुल त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी, सिंटू मिश्र, सचिन पाण्डेय आदि अधिवक्ता रहे.