प्रतापगढ़: 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास: पानी मांगने के बहाने घर में घुसा था नाबालिग आरोपी, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाया

यूपी के प्रतापगढ़ में एक 16 वर्षीय नाबालिग ने 10 साल की बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया. सूचना मिलने पर 7 मिनट में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर बच्चों को आरोपी के चंगुल से बचाया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 8:00 बजे की है, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है.

Advertisement

बच्ची के माता-पिता ने बताया-आरोपी नाबालिक उनके मकान के नीचे ही बाइक रिपेयरिंग दुकान में काम सीखता है। वह पानी पीने के बहाने घर में घुसा था. उस दौरान बच्ची घर में अकेली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव की है. बच्ची के पिता मजदूरी करते हैं. बच्ची उनकी इकलौती संतान है. बच्ची के पिता ने बताया हमारे मकान के आगे के कमरे में किराए पर बाइक सर्विसिंग की दुकान चलती है. इसी दुकान में आरोपी नाबालिक पिछले 4 महीने से रिपेयरिंग सीखने आ रहा है.

पिता ने बताया बुधवार को मैं और मेरी पत्नी काम पर गए हुए थे. बच्ची घर पर अकेले थी. शाम करीब 5:00 बजे आरोपी ने दरवाजा खटखटाकर पीने के लिए पानी मांगा. बेटी दरवाजा खुला छोड़कर अंदर फ्रिज से पानी की बोतल लेने गई, तभी आरोपी अंदर घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

आसपास के दुकानदारों ने ये पूरा दृश्य देखा तो उन्हें शक हुआ। तभी बच्ची के चीखने की आवाज आई। दुकानदार और पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. कई दरवाजा खटखटाया, पर नहीं खुला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने शाम 5:15 बजे पुलिस को सूचना दी. सूचना के 5 मिनट के अंदर ही लखपेड़ा भवानीगंज चौकी की पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शाम 5:30 बजे दरवाजा तोड़कर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. आरोपी को हिरासत में लिया.

लोगों ने पीटा, पुलिस को किया सुपुर्द

दरवाजे के टूटते ही आसपास के लोगों का नाबालिग पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने आरोपी को बुरी तरह पीटा और इसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. रात 8:30 बजे सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

बच्ची बोली- अक्सर पानी मांगता था इसलिए दरवाजा खोल दिया.

बच्ची ने बताया बाहर बाइक दुकान पर काम करने वाला भैया अक्सर पीने का पानी मांगता था. घर के अंदर भी आता था. इसीलिए मैंने दरवाजा खोल दिया था. भैया ने आते दरवाजा बंद कर लिया और इसके बाद पीछे से मुझे पकड़ लिया ।जोर जबरदस्ती करने लगा मैंने शोर मचाया, तो डर कर छोड़ दिया। तब तक आसपास के लोग आ गए.

कई दिनों से रखे हुए थे बुरी नजर

सीओ लालगंज ने बताया स्थानी लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. दरवाजा तोड़कर बच्ची को बचाया गया। दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपी को भी पकड़ लिया गया है. दोनों नाबालिक हैं पता चला है कि आरोपी पिछले कई दिनों से बच्ची पर बुरी नजर रखे हुए था. फिलहाल बच्ची को मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

छठवीं कक्षा में पढ़ती है बच्ची

पिता ने बताया हमारी बेटी पास के एक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ाई करती है. वहीं आरोपी का घर हमारे घर से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर है. आरोपी नाबालिक आठवीं तक ही पढ़ाहै इसके बाद वह पढ़ाई छोड़ चुका है.

Advertisements