प्रतापगढ़ : जिले के कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडी गांव में एक व्यापारी के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यापारी दलपति वर्मा अचानक लापता हो गए थे, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके बेटे मुकेश वर्मा से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की.घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया.
व्यापारी की पत्नी चटकीला देवी ने तुरंत कंधई थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने गंभीरता से मामले को लिया और थानाध्यक्ष गुलाबचंद सोनकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.शॉर्ट टीम के सहयोग से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.इसी दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे और व्यापारी दलपति वर्मा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया गया.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब इन आरोपियों से पूछताछ की गई तो एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ.गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी व्यापारी दलपति वर्मा के पुराने साथी निकले.बताया जा रहा है कि पहले ये सभी एक साथ व्यवसायिक कार्यों में जुड़े हुए थे, लेकिन कुछ समय पहले आपसी आर्थिक लेनदेन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था.इसी रंजिश के चलते दलपति का अपहरण किया गया.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई, वहीं व्यापारी परिवार ने राहत की सांस ली है.