प्रतापगढ़: शनिवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते सार्वजनिक संस्थानों की हुलिया बिगड़ उठी देखी जा रही है।हालाकि दो दिनों की झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे है.
लगातार बारिश के चलते तहसील परिसर, अस्पताल परिसर व कोतवाली परिसर में पानी भर जाने से लोग हलाकांन दिखे.
नगर के नेता जी पुरम तथा दीवानी वार्ड में भी जगह-जगह जलभराव हो उठा है। नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा सभासदों को वार्डो में बरसात के पानी निकलवाने में मशक्कत करते देखा गया.
नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवदी ने ईओं इन्द्र प्रताप को सार्वजनिक क्षेत्र में इकट्ठा हो रहे बरसात के पानी को निकलवाये जाने के निर्देश दिये.
बारिश के चलते रविवार को बाजार में सन्नाटा पसरा दिखा। रोडवेज की बसे भी खाली दौड़ती दिखी. अस्पताल परिसर में जलभराव के कारण मरीजों तथा तीमारदारों को काफी परेशान देखा गया.
तहसील परिसर में शनिवार को नगर पंचायत की कार्यदायी संस्था ने देर शाम तक पानी को बाहर कराये जाने में मशक्कत की। रविवार को फिर हुई झमाझम बारिश के तहसील परिसर का हाल ज्यों का त्यों हो उठा.
वहीं झमाझम बारिश को लेकर किसान खुश दिखे. खेतों में लबालब पानी देखकर किसानों ने धान की बेहन में खाद डालने की खुशी देखी गयी.