प्रतापगढ़: ईद का त्यौहार मुल्क की तरक्की का पैगाम- राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ईद पर रामपुर खास के दौर पर आयेंगे। वह सुबह सात बजे अझारा तथा सवां सात बजे खानापट्टी एवं इसके बाद खालसा तथा सांगीपुर क्षेत्र के शुकुलपुर, कुम्भीआईमा, धारूपुर, रामपुर आदि स्थानों पर ईद मिलन कार्यक्रमों में शामिल होगे.

Advertisement

वहीं ईद पर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने ईद के मौके पर लोगों को मुबारक बाद दी है। विधायक मोना तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संयुक्त बयान में कहा है कि ईद का मुबारक त्यौहार कौमी एकता के संदेश को मजबूती प्रदान किया करता है, नेताद्वय ने कहा कि मुल्क में लोगों में आपसी भाईचारा तथा प्रेम एवं सौहार्द का वातावरण सदैव मजबूत रखने के लिए ईद पर हमे आगे बढ़ने की सीख लेनी चाहिए.

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने कहा कि देश व समाज में खुशियों की खुशबू की मंहक के लिए हमें बाटने वाली ताकतों से सर्तक रहकर मुल्क के अमनों शांति व तरक्की के लिए एकजुट होना चाहिए.

वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने रविवार की देर शाम लालगंज में लोगों से मिलकर नवरात्रि के पर्व पर भी मंगल कामनायें प्रकट की. उन्होने कहा कि हमारे सभी धर्म पूजा तथा इबादत का लोगों को समान अवसर प्रदान करते हुए एक दूसरे के धर्म व मजहब का आदर करने की प्रेरणा दिया करते है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दी गई है.

Advertisements